G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

हाजीपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दिल को झकझोर देने वाली, हुआ शवों का अंतिम संस्कार

बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि एक 40 वर्षीय अधेड़ द्वारा अपनी पत्नी के गैर मर्दों के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते हुए विवाद में अपने पुत्र,पुत्री तथा पत्नी की जघन्य तरीके से हत्या करने के पश्चात स्वयं फांसी के फंदे पर झूल जाने के बाद सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार को चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए माती भेजे गए।

पुखरायां। बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि एक 40 वर्षीय अधेड़ द्वारा अपनी पत्नी के गैर मर्दों के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते हुए विवाद में अपने पुत्र,पुत्री तथा पत्नी की जघन्य तरीके से हत्या करने के पश्चात स्वयं फांसी के फंदे पर झूल जाने के बाद सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार को चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए माती भेजे गए।

वहीं रविवार को शवों का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें पत्नी को गला घोंटकर मारने के बाद उसके सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से वार की बात सामने आई है।वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेटी का गला काट दिए जाने तथा बेटे के सिर की हड्डी टूटी पाए जाने तथा युवक की मौत फंदा लगाने से होने की पुष्टि हुई है।डॉक्टरों ने दुष्कर्म की आशंका के चलते उसकी पत्नी की स्लाइड भी बनाई है।वहीं रविवार की शाम जैसे ही पोस्टमार्टम के पश्चात चारों शव गांव हाजीपुर लाए गए तो गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों में भी कोहराम मच गया तत्पश्चात पुलिस की मौजूदगी में चारों का दुर्वासा ऋषि आश्रम के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया।बताते चलें कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुर निवासी इंद्रपाल अपनी पत्नी निशा,पुत्र प्रवेश तथा पुत्री जहानवी के साथ गांव में अलग मकान बनाकर रह रहा था।वह पिछले कुछ सालों से गुजरात में रहकर मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रहा था पत्नी निशा अपने पुत्र तथा पुत्री के साथ गांव हाजीपुर में रह रही थी।इंद्रपाल अभी बीते चार रोज पहले अपने परिवार से मिलने के लिए गांव हाजीपुर आया हुआ था।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि उसका अपनी पत्नी निशा से उसका गैर मर्दों से अवैध संबंधों के शक में विवाद हुआ था।इसी विवाद के चलते उसने रोष में आकर उसकी तथा अपने पुत्र व पुत्री की हत्या कर दी।वहीं रविवार की दोपहर घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर आईजी समेत आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की थी तत्पश्चात चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए माती भेजे गए।रविवार की शाम तक डॉक्टरों की टीम द्वारा चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्नी निशा की मृत्यु गला कसकर उसके सिर व चेहरे पर वार किए जाने से होने की बात सामने आई है।वहीं बेटी का गला काटने तथा बेटे के सिर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के चलते उसके सिर की हड्डी टूट जाने की बात सामने आई है।वहीं इंद्रपाल की मृत्यु फंदा लगाने से होने की बात सामने आई है।वहीं रविवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम के किए जाने के पश्चात उनके शव जैसे ही उनके परिजनों को सौंपे गए वैसे ही पूरे गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।वहीं ग्रामीणों के मुताबिक इंद्रपाल को अपने बच्चों से बड़ा लगाव था।गुजरात से आने के बाद वह अपने बच्चों को कंधे पर लेकर घूमता था।

लोग घटना को जघन्य तरीके से अंजाम देने के विषय में चर्चा करते रहे।वहीं इंद्रपाल ने वीडियो में जिन दो युवकों की चर्चा की थी पुलिस उन्हे हिरासत में लेकर पूंछतांछः कर रही है। काल डिटेल के अनुसार महिला व युवकों की लंबे समय से बात होने की बात सामने आई है।वही रविवार की शाम पुलिस की मौजूदगी में चारों शवों का दुर्वासा ऋषि आश्रम के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया।थाना इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

31 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

40 minutes ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

15 hours ago

पचास वर्षीय युवक लापता परिजन परेशान पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.