G-4NBN9P2G16
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, इसलिए सभी लोग सतर्क रहें तथा आने वाली शिकायतों का संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण कराएं, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटेलों का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने नजारत, अभिलेखागार, नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यालय आदि का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा पत्रावलियो के रखरखाव ठीक प्रकार से किया जाए।
वहीं उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई आदि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, वहीं उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में पत्रावलियो, रजिस्टर, पत्रों आदि का भी अवलोकन किया तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग से आने वाले पत्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडेय को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग जो भी सूचना चाहिए जाए समय से भेजा जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए। इस मौके पर अधिकारीगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.