G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकासखण्ड सरवनखेडा की ग्राम पंचायत गजनेर के आर०आर०सी० सेंटर का औचक निरीक्षण किया एवं वर्ष 2022-23 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 अंतर्गत कराये गए कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमे व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय विशेष रूप से ग्राम पंचायतों में शोक पिट/सामुदायिक शोक पिट, सामुदायिक खाद गड्ढे के क्रियान्वयन कराये जाने पर विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि जनपद में कोई भी परिवार सामुदायिक शौचालय से वंचित न रहे साथ ही जनपद के सभी ग्राम वासियों को योजना से लाभान्वित किया जाए। ओ०डी०एफ० प्लस के अंतर्गत 10 का दम स्वच्छता हर दम के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन, सामुदायिक खाद गड्ढे, शोक पिट एवं सामुदायिक शोक पिट के निर्माण में विशेष ध्यान देते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गए।
वहीँ अब तक कार्ययोजना अनुसार कार्य पूर्ण न कराये जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि समस्त कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाए इसके पश्चात उनके द्वारा आर०आर०सी० सेंटर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान सेंटर में अत्यधिक गन्दगी पायी गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए एवं अब तक कराये गए कार्य मानक के अनुसार नहीं पाए गए।
जिस मुख्य विकास अधिकारी ए०डी०ओ०(पं०) राजेन्द्र विशवकर्मा पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को चेतावनी दी गयी एवं समस्त कार्यों को मानक के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिए गए है।
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
This website uses cookies.