सीडीओ सौम्या ने मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के सम्बन्ध में अकबरपुर डिग्री कॉलेज अकबरपुर में की समीक्षा,दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने नगर पालिका / नगर पंचायत निर्वाचन 2023 को सकुशल,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने हेतु अकबरपुर डिग्री कॉलेज अकबरपुर में मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम) का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 26 अप्रैल 2023 को 02 पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 से 12.00 बजे) तथा द्वितीय पाली अपरान्ह (02.00 से 04.00 बजे तक) एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 08 मई 2023 को 03 पालियों में कराये जाने के सम्बन्ध में तैयारियों का जायजा लिया।
- कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को किया जाये सुनिश्चित:-सौम्या पाण्डेय
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने नगर पालिका / नगर पंचायत निर्वाचन 2023 को सकुशल,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने हेतु अकबरपुर डिग्री कॉलेज अकबरपुर में मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम) का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 26 अप्रैल 2023 को 02 पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 से 12.00 बजे) तथा द्वितीय पाली अपरान्ह (02.00 से 04.00 बजे तक) एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 08 मई 2023 को 03 पालियों में कराये जाने के सम्बन्ध में तैयारियों का जायजा लिया।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों के समय में नहीं हुआ परिवर्तन बच्चे हो रहे हीटस्ट्रोक के शिकार
उन्होंने बैठक उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत टेबल, मेज इत्यादि की व्यवस्था की जाए, जिससे कि कोरोना से कार्मिकों को सुरक्षित किया जा सके, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के प्रारंभ होने से पहले सेनेटाइजेशन, साफ सफाई तथा दूसरी पाली से पहले सेनेटाइजेशन साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्था की जाए, कार्मिकों के लिए जलपान, खानपान की व्यवस्था समुचित तरीके से की जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सम्पूर्ण कार्मिक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाये।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने ए०डी०ओ०(पं०) पर कार्यवाही एवं डीपीआरओ को कठोर चेतावनी देते हुए फटकारा
उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण दिवस/अवधि में निर्वाध रूप से विधुत आपूर्ति की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए इसके पश्चात उन्होंने अकबरपुर डिग्री कालेज की कक्षाओं का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि जिन कक्षाओं की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं उन्हें प्रशिक्षण से पूर्व ठीक करा लिया जाए , कार्मिकों के प्रशिक्षण से पूर्व वाई-फाई, बैठने की उच्चतम व्यवस्था आदि समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।