अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की उपस्थिति में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में नौ बिन्दुओ पर चर्चा की गयी जो निम्नवत् है- ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन पर चर्चा। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु पात्र लाभार्थियों को धनराशि निर्गत किये जाने पर चर्चा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय फेज के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित ग्रामों/ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण पर चर्चा, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 पर चर्चा। जनपद की क्रेडिट लिमिट में व्ययोंपरान्त गतवर्ष 2022-23 की अवशेष क्रेडिट लिमिट को दिनांक 01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भिक अवशेष क्रेडिट लिमिट वित्तीय वर्ष 2023-24 में नियमानुसार व्यय पर चर्चा, ग्राम पंचायत विकास योजना में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के वित्त आयोग के कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा। अन्त्येष्टि स्थल निर्माण की समीक्षा। कामन सर्विस सेन्टर निर्माण पर चर्चा। पंचायत घर निर्माण पर चर्चा की गयी।
ये भी पढ़े- धूप में बाहर निकलते समय अपना सिर ढ़क कर रखें : नेहा जैन
जिलाधिकारी द्वारा एडीओ पंचायत झींझक सुनील कुमार मिश्रा व एडीओ पंचायत अमरौधा राम प्रकाश पाठक द्वारा ब्लाक स्वच्छता समिति की बैठक न कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा कोई भी रिपोर्ट कम्पलीट न पाये जाने व डीसी द्वार कोई भी जानकारी न उपलब्ध कराये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और निर्देशित किया गया कि आगामी मीटिंग में सम्पूर्ण जानकारी आवश्यक रखें।
ये भी पढ़े- हाजीपुर हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, भेजा कोर्ट
जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत चिन्हित 27 मॉडल ग्रामों में कराए गए कार्यों की समीक्षा कराई जिसमें शेष छूटे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने तथा अभी तक कार्यों में शिथिलता बरते जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त एडीओ पंचायत को अंतिम चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए अन्यथा की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि व वेतन वृद्धि में रोक लगाए जाने हेतु कहा। उन्होंने 27 मॉडल ग्राम पंचायतों में कचरा निस्तारण केन्द्र को मानक के अनुसार निर्मित करने के आदेश दिये व व्यक्तिगत खाद गड्ढा कंपोस्ट व्यक्तिगत सोकपिट, सामुदायिक एवं संस्थाओं हेतु सोकपिट, आदि महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों में शिथिलिता न बरतने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़े- बढ़ती गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय, बीएसए ने जारी किया आदेश
जिलाधिकारी ने मॉडल गांव के निर्माण हेतु जो भी धनराशि आयी है उसका उपयोग करते हुए शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जिला स्वच्छता समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में की जाये, साथ ही साथ उन्होंने कॉमन सर्विस सेन्टर व अन्त्येष्टि स्थलों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अब से सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही बैठक कराये, बैठक में सम्पूर्ण तथ्यों के साथ उपस्थित हो, जिससे किसी प्रकार का कोई भ्रम न रह जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अन्य स्वच्छता समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.