वाराणसीउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अनोखी शादी : इंस्टाग्राम का प्यार, प्रेमी-प्रेमिका के लिया बना वरदान

स्थानीय क्षेत्र के विकासखंड चिरईगांव  इंस्टाग्राम पर युवती का अपरिचित युवक से हुई दोस्ती देखते ही देखते प्यार में तब्दील हो गई। इश्क इस कदर परवान चढ़ा की जाति और उम्र की बंदिशें दरकिनार कर दुमदुमा जौनपुर निवासिनी 26 वर्षीय ओबीसी समाज की युवती घरवालों के बिना रजामंदी के चूहरपुर (पहाड़ियां) निवासी 20 वर्षीय युवक अपने प्रेमी के साथ मंगलवार को न्यायालय में अर्जी में जमा कर चिरईगांव पुलिस चौकी पर शादी रचाई।युवक के पक्ष से परिजन शादी में खुशी खुशी शामिल हुए और संतुष्ट दिखे।

चौबेपुर /वाराणसी :  स्थानीय क्षेत्र के विकासखंड चिरईगांव  इंस्टाग्राम पर युवती का अपरिचित युवक से हुई दोस्ती देखते ही देखते प्यार में तब्दील हो गई। इश्क इस कदर परवान चढ़ा की जाति और उम्र की बंदिशें दरकिनार कर दुमदुमा जौनपुर निवासिनी 26 वर्षीय ओबीसी समाज की युवती घरवालों के बिना रजामंदी के चूहरपुर (पहाड़ियां) निवासी 20 वर्षीय युवक अपने प्रेमी के साथ मंगलवार को न्यायालय में अर्जी में जमा कर चिरईगांव पुलिस चौकी पर शादी रचाई।युवक के पक्ष से परिजन शादी में खुशी खुशी शामिल हुए और संतुष्ट दिखे।वहीं युवती के पक्ष से उसके के पक्ष से परिवार का कोई नहीं दिखा।

ये भी पढ़े-  जीवन में सफलता के लिए लेखन कौशल आवश्यक है : डॉ मुकेश चन्द्र द्विवेदी

युवती का कहना है कि युवक से प्रेम इंस्टाग्राम पर हुआ।युवक एक निजी होंडा एजेंसी में नौकरी करता रहा था।उसके बाद हमदोनों में काफी नजदीकियां बढ़ गई तो मैं भी उसी एजेंसी में नौकरी करने लगी।और हमदोनों ने शादी करने का फैसला किया।कोर्ट मैरिज के बाद चिरईगांव चौकी परिसर में स्थित मंदिर में विवाह रचा लिया। वही युवक ने भी शादी को लेकर काफी खुश दिखा।इस बाबत चौकी प्रभारी चिरईगांव मनोज तिवारी ने बताया कि दोनों बालिग है।उचित निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button