विकास सचान , औरैया। जनपद में नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत तथा मुखबिर खास व अन्य माध्यमों द्वारा लगातार अवैध असलाह के निर्माण तथा तस्करी के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिस पर आज मंगलवार को एसओजी टीम व थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए थाना अछल्दा अन्तर्गत घसारा नहर पुल के पास बने नहर विभाग की खण्डहर इमारत में संचालित हो रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे 04 अदद तमंचा 315 बोर ताजा बने व 02 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्रीमेड, कारतूस व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए। उपरोक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अछल्दा पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े- कोतवाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य हेतु हमराहियों सहित किया पैदल गस्त
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ में बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा तमंचा उपलव्ध कराने की इच्छा जाहिर की गयी थी जिसके कारण हम लोगो ने दो तीन दिन से पैसा कमाने के लालच में पडकर अवैध असलाह बनाने का काम शुरू किया था, हमने कुछ पुराने तमंचों की मरम्मत के साथ-साथ नये तमंचे तैयार किये हैं। हम दोनो व्यक्ति मिलकर इन असलहों को बनाकर बेचकर अधिक पैसा कमाने के लिए यह सब काम कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल पुत्र राकेश सिह निवासी ग्राम नगला रामलाल थाना अछल्दा जनपद औरैया, शिवम पुत्र रविन्द्र सिह निवासी ग्राम तुर्कपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया शामिल हैं।
ये भी पढ़े- जननायक चंद्रशेखर की 96वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्रीमेड, 04 अदद तमंचा 315 बोर ताजा बने, 02 अदद तमंचा 12 बोर, 06 कारतूस जिंदा 12 बोर, 01 खोका कारतूस 12 बोर, 04 खोका कारतूस 315 बोर, 3 कारतूस 38 बोर, दो जिन्दा कारतूस 5.56 बोर, असलाह बनाने के कलपुर्जे व सामग्री, अर्धनिर्मित 06 अदद नाल बनाने के गोल पाईप छोटे व बङे, 01 हथौङी लोहा, चपटी तिकोनी व गोल 08 अदद रेती लोहा, 01 अदद सङासी, व 02 अदद प्लास, 04 अदद छोटी बङी छेनी, 03 अदद लोहे की छोटी व बङी सुम्मी व छेद करने की ड्रिल मशीन, 08 अदद छोटी व बङी रिंच, 10 अदद लोहे की मोटी पतली राङ, व छोटी बडी 04 लोहे की पत्ती, 02 अदद लकड़ी की चाप, 01 अदद लोहे की निहाई कोयला गर्म करने की, 01 अदद आरी लकङी काटने की , 01 अदद आरी लोहा काटने की, 01 ग्रांइडर मशीन, 04 रेगमाल के टुकङे, 01 अदद कोयला गर्म करने वाली पंखा मशीन, 01 लोहे की फुकनी, 01 अदद एलईडी चार्जिंग वाली लाईट आदि बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़े- एडीओ पंचायत झींझक, अमरौधा द्वारा कार्यो में लापरवाही पाये जाये पर कारण बताओ नोटिस जारी
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम एसओजी औरैया, एसओजी प्रभारी उ0नि0 प्रवीन कुमार, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी सर्वेश, आरक्षी सुभाष, आरक्षी आकाश, आरक्षी ललित, आरक्षी विजय, आरक्षी विजयकान्त, आरक्षी दुष्यंत फौजदार, आरक्षी गोविन्द, आरक्षी सुबोध,आरक्षी ओमजी, द्वितीय टीम थाना अछल्दा उ0नि0 कालीचरण, उ0नि0 सतीश चन्द्र, उ0नि0 अवधेश तिवारी, का0 अमित पाल, का0 उपेन्द्र कुमार, का0 दीपक कुमार आदि शामिल रहे।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.