G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर महेन्द्र नगर के ग्राम भैसायां में सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जनपद के समस्त 189 अमृत सरोवरों पर बैनर व सेल्फी ली गई जिसमे जनपद के अधिकारियों के साथ अमृतसरोवर पर मनरेगा श्रमिक, ग्राम रोजगार सेवक,महिला मेट, तकनीकी सहायक,सचिव, स्वयं सहायता समूहों की दिदिया, बी सी सखी प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों आदि के द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया एवं जलवायु परिवर्तन, पौध रोपण, जल संचयन आदि पर गोष्ठी कर जल संचयन व पर्यावरण हेतु संकल्प पत्र के साथ शपथ ली गई।
ये भी पढ़े- सीडीओ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी को दी बधाई, एकता एवं भाई चारे का दिया संदेश
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम भैंसाया के बंगाली हिंदू परिवारों के साथ साथ ग्रामीणों को संकल्प पत्र के साथ शपथ दिलाई गई साथ ही पृथ्वी दिवस की महत्ता को समझाया इसके उपरांत उन्होंने बंगाली हिंदू परिवार की महिलाओं के साथ सेल्फी खिंचवाई गई। उन्होंने इस अवसर पर जामुन के वृक्ष का रोपण किया, उन्होंने संबंधित जेई एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर के चारो ओर वृक्षारोपण का कार्य कर लिया जाए एवं बेंच इत्यादि की व्यवस्था करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत सरोवर में पानी भराए जाने सहित सभी काम पूरा कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- आतंकियों की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय सेना : अंकित शुक्ला
इसके पश्चात उन्होंने विस्थापित परिवारों के आवासों को देखा गया उन्होंने कहा कि आवासों की रंगाई पुताई शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए वहीं पार्क निर्माण में धीमी गति से चल रहे काम से नारजगी जताकर जेई डीके पाल को फटकार लगाई। सचिव ऊदन सिंह से गांव में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए एवं मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि शौचालय, बाउंड्रीवाल, आदि के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए ।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त लाभार्थियों की खुली बैठक करवाते हुए परिवार रजिस्टर बना लिए जाए ताकि लाभार्थियों को ई-श्रम कार्ड, गोल्डन कार्ड ,मनरेगा जॉब कार्ड की सुविधा मिला सके उन्होंने बिजली विभाग से सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि हर घर में बिजली कनेक्शन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो जाए।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.