नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का हुआ जोरदार वेलकम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कानपुर देहात प्रथम आगमन पर बृजलाल खाबरी का बारा गाँव हाईवे पुल पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया और मीडिया को संबोधित किया।

अमन यात्रा , पुखरायां : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कानपुर देहात प्रथम आगमन पर बृजलाल खाबरी का बारा गाँव हाईवे पुल पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया और मीडिया को संबोधित किया। बारा गांव में जिला अध्यक्ष नरेश कटियार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शमीम क़ुरैशी एवं जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस अशरफ कुरैशी ने श्री बृजलाल खाबरी जी को अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं एवं बधाई और माला अर्पण कर स्वागत किया। जिसमें वाजिद कुरेशी राजकुमार सविता रोहित कटियार रुहुल अमीन रोशन राजा उर्फ मोनू मोहम्मद कलाम कुरेशी, शहंशाह खान अरमान जाबिर मंसूरी गुलफान खानआजम खान सगीर अहमद इसरार कुरेशी वसंत लाल शोएब अख्तर मोहम्मद शमी मिस्बाह उल रहमान मोहम्मद शमसुद्दीन मोहम्मद शमीम डीपी राठौर मोहम्मद तारिक मोहम्मद नदीम शहबाज सरताज सिराज अयान गोलू आदि लोगों माला डालकर स्वागत किया किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.