सपा प्रत्यासी ऊषा संखवार पत्नी कुलदीप संखवार के कार्यालय का हुआ भव्यतम उद्घाटन
नगर पंचायत चुनाव हेतु समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्यासी ऊषा संखवार पत्नी कुलदीप संखवार के कार्यालय का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के कालपी विधानसभा के विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शुक्रवार को पुखरायां कस्बे में नगर पंचायत चुनाव हेतु समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्यासी ऊषा संखवार पत्नी कुलदीप संखवार के कार्यालय का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के कालपी विधानसभा के विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में संपन्न हुआ वहीं कार्यक्रम में पार्टी के अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह लोग घर घर जाकर मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपना मत देकर पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील करें और कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत आपके निकाय के समग्र विकास की ओर अग्रसर होगी।बताते चलें कि इन दिनों नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।
निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका पुखरायां में समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्यासी ऊषा संखवार पत्नी कुलदीप संखवार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने आए हुए अतिथियों एवम जनता का आभार प्रकट किया तथा सभी कस्बावासियों से आगामी 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में सपा समर्थित प्रत्यासी को भारी मतों से जिताने की अपील की और भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत आपके निकाय के समग्र विकास की ओर अग्रसर होगी।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू राजा सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।