सहायक कोषाधिकारी को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई
कानपुर देहात जनपद के कोषाधिकारी कार्यालय में सेवानिवृत्त होने पर सहायक कोषाधिकारी अनुज कुमार दीक्षित की विदाई माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य कोषाधिकारी के के पांडे ने विदाई समारोह के दौरान कहा कि श्री दीक्षित जी अपने नियम के पक्के रहे।
अमन यात्रा, कानपुर देहात : कानपुर देहात जनपद के कोषाधिकारी कार्यालय में सेवानिवृत्त होने पर सहायक कोषाधिकारी अनुज कुमार दीक्षित की विदाई माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य कोषाधिकारी के के पांडे ने विदाई समारोह के दौरान कहा कि श्री दीक्षित जी अपने नियम के पक्के रहे। वह कभी अपने कार्यों के प्रति लापरवाही नहीं करते दिखे। समय से आफिस पहुंचना और आमजन से भी बहुत सलीके से पेश आना उनकी सबसे बड़ी खूबी थी।
ये भी पढ़े- डीएम निरीक्षण : शिक्षामित्र निशा करीब 3 सितंबर से अनुपस्थित, करवाई के निर्देश
विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन कार्यालय के सुनील कुमार गौतम द्वारा किया गया इस मौके पर वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूची वाजपेई, कार्यालय के लेखाकार गौतम जी, गोपाल जी गुप्ता, अधिकारीगण, कर्मचारीगण व परिवारीजन आदि उपस्थित रहे।