G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

बैठक में नदारत मिले एडीपीआरओ, कठोर चेतावनी देते हुए वेतन रोके जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में नौ बिन्दुओ पर चर्चा की गयी जो निम्नवत् है- ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन पर चर्चा।

अमन यात्रा, कानपुर देहात।  जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में नौ बिन्दुओ पर चर्चा की गयी जो निम्नवत् है- ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन पर चर्चा।

स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु पात्र लाभार्थियों को धनराशि निर्गत किये जाने पर चर्चा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय फेज के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित ग्रामों/ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण पर चर्चा, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 पर चर्चा। जनपद की क्रेडिट लिमिट में व्ययोंपरान्त गतवर्ष 2022-23 की अवशेष क्रेडिट लिमिट को दिनांक 01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भिक अवशेष क्रेडिट लिमिट वित्तीय वर्ष 2023-24 में नियमानुसार व्यय पर चर्चा, ग्राम पंचायत विकास योजना में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के वित्त आयोग के कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा। अन्त्येष्टि स्थल निर्माण की समीक्षा। कामन सर्विस सेन्टर निर्माण पर चर्चा। पंचायत घर निर्माण पर चर्चा की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एडीओ पंचायत अमरौधा एवं मैथा द्वारा ब्लाक स्वच्छता समिति की बैठक न कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वही जेई आर ई एस राकेश यादव द्वारा स्टीमेट समय से प्रस्तुत न करने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए, वही बैठक में एडीपीआरओ अशोक सचान अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कराए जा रहे हैं कार्यों का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं उन्होंने कि अपने-अपने क्षेत्रों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय में टाइल्स आदि के भी कार्यों को कराया जाए, निरीक्षण रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के निकट खाद्य के गड्ढे बनाये जाए एवं गौशालाओं के निकट बायोगैस प्लांट बनाएं ।

ये भी पढ़े-  सीडीओ सौम्या ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर कार्मिको को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत चिन्हित 27 मॉडल ग्रामों में कराए गए कार्यों की समीक्षा कराई, जिसमें शेष छूटे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने तथा अभी तक कार्यों में शिथिलता बरते जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त एडीओ पंचायत को अंतिम चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए अन्यथा की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि व वेतन वृद्धि में रोक लगाए जाने हेतु कहा।

ये भी पढ़े-  पूनम दिवाकर ने घर- घर जाकर किया जनसंपर्क, लिया जीत का आशीर्वाद 

उन्होंने कहा कि मेरे निरीक्षण के दौरान कार्यों में गुणवत्ता में कमी पाई गई है तथा कार्यों में सुधार अवश्य करें। उन्होंने 27 मॉडल ग्राम पंचायतों में कचरा निस्तारण केन्द्र को मानक के अनुसार निर्मित करने के आदेश दिये व व्यक्तिगत खाद गड्ढा कंपोस्ट व्यक्तिगत सोकपिट, सामुदायिक एवं संस्थाओं हेतु सोकपिट, आदि महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों में शिथिलिता न बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने मॉडल गांव के निर्माण हेतु जो भी धनराशि आयी है उसका उपयोग करते हुए शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अन्य स्वच्छता समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

सड़क हादसा: कानपुर देहात में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More

1 hour ago

मोनिका रानी: स्कूल शिक्षा की नई प्रभारी महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More

1 hour ago

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

3 hours ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

3 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.