ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष पद के समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्यासी ऊषा संखवार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बढ़ौली,परेहरापुर,तथा दलेलनगर में घर घर पहुंचकर जनसंपर्क किया तथा नगर के विकास के लिए मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
बताते चलें कि इन दिनों निकाय चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गईं है।जैसे जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते दिख रही है वैसे वैसे प्रत्यासी भी मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जोर आजमाइश में लगे हुए है।इसी क्रम में पुखरायां नगर अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्यासी ऊषा संखवार ने भी अपना संपर्क अभियान तेज कर दिया है।
उन्होंने शनिवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बढ़ौली,परेहरापुर,दलेलनगर इत्यादि स्थानों पर घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।उन्होंने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य नगर का चहुमुखी विकास कराना है।
फिर चाहे वह सड़क,नाली,खडंजा,पानी या अन्य किसी प्रकार का विकास ही क्यों ना हो।इस मौके पर हरिओम यादव, छुन्ना अग्निहोत्री,संतोष संखवार,रामचंद्र, श्रीबाबू,रिक्खीलाल,रामखिलावन,अखिलेश नेता,डॉक्टर योगेंद्र,दीपक राज आदि लोग भी मौजूद रहे।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.