फ्लेक्सबोर्ड,पंपलेट, साइनबोर्ड व वाहन से प्रचार किया जा रहा है।फेसबुक,वॉट्सएप,ट्विटर व इंस्टाग्राम जैसे हाईटेक सोशल साइट भी प्रचार प्रसार का सशक्त माध्यम बने हैं वहीं अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्यासी नगर व गांवों में घूम घूम कर प्रचार में तेजी ला रहे हैं।इसी क्रम में रविवार को नगर पालिका पुखरायां से समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्यासी ऊषा संखवार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पिलखिनी गांव में घर घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया तथा मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।वहीं इस दौरान प्रत्यासी पति कुलदीप संखवार ने भी गली, मोहल्लों,घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा मतदाताओं को प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि नगर का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने पेयजल,विधवा पेंशन,आवास निर्माण समेत अन्य कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर राघव अग्निहोत्री,शांतिसरण यादव,अमन तिवारी,ठाकुर प्रबल प्रताप सिंह,मनोज यादव,गुड्डू दोहरे,जसवंत सिंह यादव,अनिल यादव सभासद,श्यामसुंदर यादव,मुन्ना कश्यप,मजहर खान,मुस्तकीम बाबा,शिवम मिश्रा,पुष्पेंद्र सिंह,सुरेश संखवार,हलीम खान,रियाज भाई,निखिल सचान,वासुदेव यादव,शरद अग्रवाल,रामप्रकाश अग्रवाल,दीपक यादव,गजेंद्र सिंह चंदेल,शिवसिंह यादव,सुरेश नेता जी,सेवक संखवार,धर्मेंद्र,गंगाराम,बेनीसिंह,राघवेंद्र,सुरेंद्र फौजी,ओमप्रकाश,छोटे कुशवाहा,रामसिंह कुशवाहा,रामरूप आदि लोग मौजूद रहे।