G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात। अटल आवासीय विद्यालय बिल्हौर कानपुर नगर सी0बी0एस0 पैर्टन पर आधारित शिक्षण संस्थान है। जिसमें बालक/बालिको के लिये पृथक-पृथक छात्रावास उपलब्ध होगे। तथा निःशुल्क शिक्षा यूनिफार्म पाठ्यपुस्तके भोजन एवं आवास की सुविधा होगी। विद्यालय सुरक्षित खेल सुविधाओं एवं हरियाली से परिपूर्ण होगा। अटल आवासीय विद्यालय बिल्हौर कानपुर नगर में कक्षा-6 में 80 सीटों(40 छात्र व 40 छात्राओं) के प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों से, आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। कानपुर मण्डल के समस्त जनपदों के समस्त जनपदों के समस्त श्रम कार्यालय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालयों से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा जिले की एन.आई.सी. वेबसाइट https//Kanpurdehat.nic.in/atalawasiya vidyalya yojana से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र उक्त उल्लिखित कार्यालयों में निर्धारित अवधि में प्राप्त करायें। आवेदन पत्र उपरोक्त कार्यालयों में 06.05.2023 से 25.05.2023 तक प्रातः 10 बजे शायः 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है।
ये भी पढ़े- भोजपुरी फ़िल्म “दिल की लगन” का फर्स्ट लुक हुआ आउट
आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 31.05.2023 शायः 5 बजे तक जमा किये जा सकेगे। ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता/पिता अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 01.04.2023 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगे। वह बच्चे जो कोविड से अनाथ हुए है, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चें।
ये भी पढ़े- संतोषी दोहरे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक मांगा जीत का आशीर्वाद
उम्र सीमा-ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 10 से 13 वर्ष के मध्य हो।(नोट- अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2010 से पहले और 30.04.2013(जिनमें उक्त तिथियां सम्मिलित हैं) के बाद नहीं होना चाहिए।) अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यताः- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय न्यूनतम कक्षा-05 उत्तीर्ण हों। सीटों का आरक्षण- 27 प्रतिशत अन्य पिछडा वर्ग, 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति एंव 02 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षण का प्रवधान है। इसके अतिरिक्त दिब्यांग बच्चो ( शारीरिक विकलांगता, श्रवण बाधित, और दृष्टि बाधित) के लिए आरक्षण का प्रवधान है। किसी अन्य जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त आघू कमालपुर रोड अकबरपुर कानपुर देहात में किसी भी कार्यदिवस में आकर सम्पर्क कर सकते है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
This website uses cookies.