G-4NBN9P2G16
लखनऊ/कानपुर देहात। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) की मदद से पढ़-लिखकर कामयाब इंसान बनने का गरीब बच्चों का सपना कुछ स्कूलों की मनमानी के चलते टूटता नजर आ रहा है। पिछले दो साल से निजी स्कूलों में पढ़ने वाले इन बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने यह बोलकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है कि जिस स्कूल में प्रवेश दिया था वह तो बंद हो गया है। अब हम नया स्कूल चला रहे हैं जिसमें आरटीई के पुराने बच्चों को नहीं ले सकते। अब परिजन अपने बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं। दूसरी तरफ अधिकारियों का तर्क है कि इस मामले में हमारे पास कोई कार्यवाही करने का अधिकार नहीं है।
ये भी पढ़े- कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जेई विद्युत से तलब किया गया स्पष्टीकरण
वहीं दूसरी ओर शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में अपने बच्चों को फ्री प्रवेश दिलाने के लिए कार, मकान वाले माता-पिता भी खुद को गरीब दिखा रहे हैं। लगातार ऐसे केस आ रहे हैं जिनमें अभिभावक का पहला बच्चा सामान्य सीट पर प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहा है वहीं दूसरे बच्चे को फ्री सीट पर प्रवेश दिलाया गया है। बता दें आरटीई के तहत दुर्बल और अलाभित समूह के बच्चों को निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। दुर्बल वर्ग के आवेदकों के लिए एक लाख रुपये सालाना की आय सीमा तय है। अलाभित समूह में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग आते हैं। इनके लिए आय सीमा का निर्धारण नहीं है। इनमें बहुत से छात्र ऐसे हैं जिनके अभिभावक एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले नहीं हैं। उसके बाद भी यह लोग फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनवाकर सीट आवंटित कराने में सफल रहे हैं। स्कूल संचालकों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर प्रवेश लेने की शिकायत की है। कई ऐसे लोग स्कूल में प्रवेश कराने पहुंचे हैं जिनके पास कार और कई कई मकान हैं। साथ ही कईयों के तीन मंजिला मकान भी बना हुआ है।
ये भी पढ़े- अमरौधा : कूलर में करंट आने से युवक की मौत
जब यह मामला विभिन्न समाचार पत्रों में उठा तो सरकार इस पर सख्ती करने की बात कह रही है। महानिदेशक विजय किरन आनंद का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों की ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था शुरू करेगा। इसमें हर महीने स्कूलों व छात्रों से जुड़ी जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारी इसका भौतिक सत्यापन भी करेंगे। आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों से जो दस्तावेज लिए जाते हैं। इसके आधार पर छात्र की यूनिक आईडी, यू डायस आईडी और आधार से उसको ट्रैक किया जाएगा। इससे गड़बड़ी की संभावना खत्म होगी, जिन्होंने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर अपने बच्चों के प्रवेश करवाए हैं उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। वहीं पढ़ाई छोड़कर जाने वाले बच्चों को ट्रैक करके दोबारा स्कूल लाने का प्रयास किया जाएगा। विभाग स्कूलों को प्रति छात्र 450 रुपये और छात्रों को 5000 रुपये सालाना देता है। अब इसे चरणबद्ध देने की तैयारी है।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.