अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे एवं परियोजना निदेशक दिनेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी महोदय के स्तर प्राप्त शिकायत श्री राम लखन पुत्र रूपन निवासी डूडा महुआ विकास खण्ड रसूलाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया गया स्थलीय सत्यापन में पाया गया कि रामलखन वर्तमान में बारातशाला में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने ग्राम पंचायत सचिवों को थमाया कारण बताओ नोटिस एवं कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
उनके द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि उन्हें वर्ष 2002-03 में इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया था जो कि वर्ष 2021 में दैवीय आपदा के समय ध्वस्त हो गई थी। लाभार्थी रामलखन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि उन्हें राजस्व विभाग द्वारा तहसील से बारह हजार रुपए प्राप्त हुए थे, इसका सत्यापन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील रसूलाबाद से कराया गया जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा उन्हें अवगत कराया कि लाभार्थी रामलखन को दैवीय आपदा से किसी भी प्रकार की धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई। प्रथम दृष्टया इससे प्रतीत होता है कि रामलखन द्वारा आवास प्राप्त किए जाने उच्चाधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- प्रदेश के समस्त थानों को सीसीटीवी कैमरो से किया जायेगा लैसः मुख्यमंत्री
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम वासियों एवं लाभार्थी रामलखन के बयान दर्ज करते हुए तत्काल अवगत कराया जाए ताकि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए । इसके पश्चात उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आवास सूची में नाम जोड़ने हेतु यदि पैसों की मांग की जाती है तो इस संबंध में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं ताकि संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।
उरई: आज दिनांक 4 दिसंबर को उरई के जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम…
कानपुर देहात। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन कानपुर देहात ने मंगलवार को बीआरसी हाल अकबरपुर में…
औरैयाl पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के…
पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की…
कानपुर देहात: संविलयन विद्यालय राजपुर की कक्षा 7 की छात्रा ईशा ने मिशन शक्ति के…
पुखरायां। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 व शक्ति दीदी अभियान के तहत मंगलवार को थाना डेरापुर…
This website uses cookies.