श्रीमती ममता मिश्रा (H.E.O) बिना किसी सूचना के 2 दिनों से अनुपस्थित
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीपुर (मलासा) एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर हासेमऊ का निरीक्षण किया, उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पहुँच प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० विकास से VANC/RI Microplan माँगा गया जो कि उनके द्वारा नहीं दिखाया जा सका, उन्होंने अपर चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बंधित का सपष्टीकरण तलब किया जाए एवं अद्यतन माइक्रोप्लान को शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाए।

- गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति सुस्त देख मुख्य विकास अधिकारी का हुआ पारा गरम, कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश
- चिकित्सालय में विगत 3 वर्षों से यूनानी औषधियां नहीं है उपलब्ध, जानकारी पर यूनानी अफसर नहीं दे सके जवाब, कठोर चेतवानी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किये जाने के दिए निर्देश
- सीडीओ सौम्या ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीपुर (मलासा) एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर हासेमऊ का किया निरीक्षण
- गोल्डन कार्ड में प्रगति न किये जाने पर गोल्डन कार्ड के लिए तैनात की गयी श्रीमती आकांक्षा बाजपेयी को कारण बताओ नोटिस जारी
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीपुर (मलासा) एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर हासेमऊ का निरीक्षण किया, उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पहुँच प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० विकास से VANC/RI Microplan माँगा गया जो कि उनके द्वारा नहीं दिखाया जा सका, उन्होंने अपर चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बंधित का सपष्टीकरण तलब किया जाए एवं अद्यतन माइक्रोप्लान को शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाए।
उपस्थति रजिस्टर की जांच की जिसमे से श्रीमती ममता मिश्रा (H.E.O) बिना किसी सूचना के 2 दिनों से अनुपस्थित चल रही है जिस पर उन्होंने चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी से आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बनाये गए गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल लाभार्थी के सापेक्ष मात्र 5919 गोल्डन कार्ड नहीं बनाये गए है जिसकी सूची मांगने पर उनके द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराई गयी,उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि शेष बचे गोल्डन कार्ड को शीघ्र ही बनाया जाए साथ ही अब तक गोल्डन कार्ड में प्रगति न किये जाने पर गोल्डन कार्ड के लिए तैनात की गयी श्रीमती आकांक्षा बाजपेयी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।
उनके द्वारा चिकित्सालय पर यूनानी औषधियों को देखा गया परन्तु यूनानी मेडिकल आफिसर द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में विगत 2-3 वर्षों से यूनानी औषधियों उपलब्ध नहीं है, इस सम्बन्ध में उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया गया है , उन्होंने यूनानी मेडिकल आफिसर को कठोर चेतवानी देते हुए निर्देश दिए कि शीघ्र ही यूनानी औषधियों की उपलब्धता पूर्ण कर ली जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इसके पश्चात उन्होंने प्रयोगशाला कक्ष को देखा गया एवं जांचो के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी जो कि संतोषजनक पायी गयी, उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ़-सफाई का विशेष ध्यान हेतु चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया एवं कहा कि केंद्र में बेडशीट को साफ़-सुथरा रखा जाए एवं ससमय पर इसे बदलते रहा जाए।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर हासेमऊ में निरीक्षण के समय 8 ओ०पी०डी० केस एवं 3 मरीज ई-संजीविनी पोर्टल पर देखे गए है, उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो भी मरीज चिकित्सा हेतु आते है उनसे सम्बंधित सभी जानकारी ई-संजीवनी पोर्टल पर अंकित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए वहीँ डी०वी०डी०एम०एस० पोर्टल पर 58 ड्रग के सापेक्ष 45 प्रकार के ड्रग औषधियां अंकित पायी गयी जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ड्रग पूर्ण रूप से पोर्टल पर अंकित किये जाए।निरीक्षण के समय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस०एल वर्मा, खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.