अमन यात्रा , कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक के दौरान सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में चल रहे कार्यों एवं नए कार्यों पर विचार करके सहमति प्रदान की गई। इस दौरान साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत के साथ सुंदरीकरण का कार्य को गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़े – श्रमिकों का अवश्य कराएं पंजीकरण, दिलाएं लाभ: जिलाधिकारी
बैठक के दौरान जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा कराए गये कार्यों की समीक्षा की गई। संबंधित ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं में साफ-सफाई के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित किया कि नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।
ये भी पढ़े – आई0टी0आई0 पासआउट व नॉन आई0टी0आई0 कुल 58 अभ्यर्थियों का रोजगार मेले में हुआ चयन
जिससे राहगीरों को आने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े, जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय निकाय की बैठकों में सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के चेयरमैन स्वयं व प्रतिनिधि दोनों लोग अपने-अपने ईओ के साथ में जरूर आएं। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार रूप से वार्ता की जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी के के पांडे, नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय संबंधित विभाग के अधिकारी गण सहित अन्य मौजूद रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। पुखरायां कस्बे के मीरपुर मोहल्ले में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम करने…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.