G-4NBN9P2G16
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पाण्डेय ने विकास खण्ड मलासा की ग्रामीण पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। उन्हें अवगत कराया गया कि इस ग्रामीण पेयजल योजना की अनुमानित लागत रू. 296.64 लाख है तथा अब तक धनराशि रू. 42.26 लाख व्यय की जा चुकी है।
उन्होंने निरीक्षण में देखा कि कार्यदायी संस्था- मैं0 इण्डियन ह्यूम पाइप कम्पनी लि0 द्वारा लगभग 9 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी वर्तमान तक एक भी हाउस कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति नहीं की गयी है, उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि कार्यदायी संस्था द्वारा अपने मनमाने ढंग कार्य किया जा रहा है, उन्होंने जल निगम के जे०ई० सुनील कुमार को निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था को अंतिम कठोर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया जाए एवं चेतावनी दी जाए कि यदि कार्यदायी संस्था द्वारा बरसात से पूर्व कार्य समाप्त नहीं किया जाता है तो कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करते हुए व्यय की गयी धनराशि की वसूली कार्यदायी संस्था से कराई जाए।
उन्होंने कहा कि जल निगम के निरीक्षण के समय इलेक्ट्रिकल एंड मेकेनिकल एवं ऑपरेशनल एंड मेंटिनेंस के अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं रहते है अत: अधिशाषी अधिकारी जल निगम इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए इन्हें हटाये जाने की कार्यवाही शीघ्र करें। वहीँ मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा मार्गों में पाईप लाइन बिछाये जाने पश्चात मार्ग में लगे ईटों को पुन: लगाकर मार्ग को सही ढंग से दुरुस्त नहीं किया जाता है, उन्होंने जल निगम के जे०ई० सुनील कुमार को निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था को इस सम्बन्ध में चेतावनी दी जाए एवं इस बात की पुष्टि करते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाए।
निरीक्षण के समय मौके पर परियोजना निदेशक दिनेश यादव, खंड विकास अधिकारी शिव गोविन्द पटेल एवं जल निगम से संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.