कानपुर देहात। थाना गजनेर पुलिस द्वारा नशे मे उपद्रव करने वाले 06 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व जागते रहो अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.06.2023 को उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह टीम के तिलौंची रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम हिम्मापुरवा मोड के पास कुछ लोग झगडा फसाद व बवाल मचा रहे है।
इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराह पुलिस बल मौके पर पहुंचे तो 6 लोग आपस में गाली गलौज व खींचातानी कर रहे है और नशे में होंकर उपद्रव कर रहे थे उनका यह कृत्य अन्तर्गत धारा 160 भा0द0वि0 के अधीन दण्डनीय अपराध है कारण बताते हुये गिरफ्तार किया गया तलाशी ली गयी तो रामप्रकाश राजपूत पुत्र रघुवीर प्रसाद राजपूत निवासी बलभदरापुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात जिसके हाथ में एक अदद लाईसेन्सी राईफल 315 बोर जिसका नम्बर 05938 है बताया रायफल मेरी है 2.सरमन पुत्र भईयालाल नि0 ग्रा0 हिम्मापुरवा थाना गजनेर कानपुर देहात 3.शिवा पुत्र प्रेमबाबू निवासी ग्राम गलुआपुर थाना डेरापुर कानपुर देहात 4.अंकित पुत्र प्रेमबाबू निवासी ग्राम गलुआपुर थाना डेरापुर कानपुर देहात, 5.राबिन सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम नवीपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात 6.सोनू पुत्र चन्द्रराज निवासी ग्राम नवीपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात की जामा तलाशी से दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार कर मु0अ0स0 113/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू उपरोक्त व मु0अ0स0 112/2023 धारा 160 भादवि रामप्रकाश राजपूत आदि 6 नफर अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
रायफल को थाने पर जमा किया गया है । लाईसेन्सी रायफल रामप्रकाश राजपूत द्वारा शस्त्र लाईसेन्स के नियमों का उल्लंघन किया गया अतः शस्त्र लाईसेन्स निरस्त करने हेतु अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.