प्राथमिक विद्यालय के बनने से क्षेत्र के बच्चों को मिलेगी उच्च शिक्षा : राज्यमंत्री प्रतिभा
राज्यमंत्री(बाल विकास एवं पुष्टाहार), प्रतिभा शुक्ला एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पतारी में प्राथमिक विद्यालय में पहुँच कर विद्यालय निर्माण की नीवं रखी जिससे जल्द ही आगामी वर्षों में बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सकेगी।

- राज्यमंत्री प्रतिभा एवं सीडीओ सौम्या ने विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पतारी में प्राथमिक विद्यालय की रखी नीवं
- विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में नियमित करे सुधारःमुख्य विकास अधिकारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। राज्यमंत्री(बाल विकास एवं पुष्टाहार), प्रतिभा शुक्ला एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पतारी में प्राथमिक विद्यालय में पहुँच कर विद्यालय निर्माण की नीवं रखी जिससे जल्द ही आगामी वर्षों में बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सकेगी।
इस मौके पर मा० राज्यमंत्री ने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चों को ऊंचा उठाने की भावना शिक्षकों में होती है। छात्र उच्च शिखर पर पहुंचकर अपने माता-पिता के साथ विद्यालय और शिक्षकों को नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बगैर बच्चों के भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है एवं विद्यालयों से बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा मिलती है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहां की शिक्षा से बड़ा कोई शस्त्र और धन नहीं है, शिक्षा और नई पीढ़ी के विकास के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
वहीँ मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में विद्यालय खुल जाने से ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों का विकास होगा, जब बच्चे इस विद्यालय से अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे तभी तरक्की का रास्ता मिलेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख, बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय, ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.