कानपुर देहात

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 220 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मात्र 12 निस्तारित

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में तहसील सभागार भोगनीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 220 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया.

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में तहसील सभागार भोगनीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 220 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, इन शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 108 शिकायतें प्राप्त हुई, विकास की 34 तथा पुलिस विभाग 32, चकबंदी 11, विद्युत 3, श्रम विभाग एक तथा अन्य 31 शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग की ज्यादा शिकायतें प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को निर्देशित किया कि लेखपाल एवं सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों हेतु भ्रमण हेत रोस्टर बनाए तथा उसी के तहत प्रतिदिन भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुने एवं उसका निस्तारण कराएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, तहसीलदार अकबरपुर से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण हेतु दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।

तहसील दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया तथा उपस्थित संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लोगों की शिकायतों का निस्तारण शीघ्र करें तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कराएं तथा योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराएं। वहीं जिलाधिकारी द्वारा श्रम विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में बैनर, रजिस्टर आदि न पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित, अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी हेतु बैनर लगाने एवं रजिस्टर में लाभार्थियों का नाम अंकित करने हेतु निर्देशित किया एवं योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया तथा मजदूरों का श्रम कार्ड अवश्य बनाए जाने हेतु निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुना गया एवं उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र कुमार,नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी,जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,सीएमओ ए के सिंह,जिला पंचायती राज अधिकारी,उपकृषि निदेशक विनोद यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी बबिता सिंह,पशुपालन डॉक्टर देवकीनंदन लवानिया,लघु सिंचाई विभाग पवन कुमार, डी सी सत्यनारायण कटियार,पंकज सिंह,सूचना विभाग सत्येंद्र कुमार ,अजय कुमार पटेल,डॉक्टर गिरिराज,खंड विकास अधिकारी अमरौधा हरगोविंद यादव,खंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेल, ए डी ओ आईएसबी विमल सचान, ए डी ओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा, ए डी ओ पंचायत रामप्रकाश पाठक,पूर्ति निरीक्षक भोगनीपुर सुमलिका सक्सेना, जे ई पुखरायां रामरूप बिंद, जे ई पुखरायां रामरूप बिंद,कोतवाल भोगनीपुर अजय पाल सिंह,थाना इंचार्ज बरौर सुरजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Share
Published by
AMAN YATRA
Tags: अजय कुमार पटेलउप क्षेत्रीय वन अधिकारी बबिता सिंहउपकृषि निदेशक विनोद यादवउपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र कुमारए डी ओ आईएसबी विमल सचानए डी ओ पंचायत अखिलेश कुशवाहाए डी ओ पंचायत रामप्रकाश पाठककोतवाल भोगनीपुर अजय पाल सिंहखंड विकास अधिकारी अमरौधा प्रशांत कुमार यादवखंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेलजिला पंचायती राज अधिकारीजिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्टजिलाधिकारी नेहा जैनजे ई पुखरायां रामरूप बिंदडी सी सत्यनारायण कटियारडॉक्टर गिरिराजथाना इंचार्ज बरौर सुरजीत सिंहनायब तहसीलदार मनीष द्विवेदीपंकज सिंहपशुपालन डॉक्टर देवकीनंदन लवानियापूर्ति निरीक्षक भोगनीपुर सुमलिका सक्सेनालघु सिंचाई विभाग पवन कुमारसीएमओ ए के सिंहसूचना विभाग सत्येंद्र कुमार

Recent Posts

कानपुर देहात में मुजफ्फरपुर बंबे में मिले शव के मामले में नया मोड

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के रहने वाले अजय दिवाकर की हत्या कर शव…

5 hours ago

कानपुर देहात: जिला अस्पताल में आईसीयू और 24 घंटे डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में…

6 hours ago

धनीजाख बाबा मंदिर, हिसावाँ में भव्य मेला एवं धनुष भंग का आयोजन: रविंद्र कुशवाहा मुख्य अतिथि

संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…

7 hours ago

प्राथमिक विद्यालय हारामऊ व हांसेमऊ में प्रतिभा अलंकरण और प्रवेश उत्सव आयोजित

पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…

7 hours ago

इंगवारा गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ किए गए जवारे विसर्जन

कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…

8 hours ago

खालागांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा,भक्तों ने लगाए जयकारे

संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…

11 hours ago

This website uses cookies.