G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

अफसरों के फेर में फंसा अनुदेशकों का स्थानांतरण

जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का जिले के अंदर स्थानांतरण किया जाना है इसके लिए शासन की ओर से ऑनलाइन अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। स्थानांतरण का आवेदन करने वाले अनुदेशक अधिकारियों के फेर में फंस गए हैं क्योंकि गलत स्थानांतरण नीति की वजह से वे अपने घर से और दूर पहुंच जायेंगे।

अमन यात्रा , कानपुर देहात। जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का जिले के अंदर स्थानांतरण किया जाना है इसके लिए शासन की ओर से ऑनलाइन अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। स्थानांतरण का आवेदन करने वाले अनुदेशक अधिकारियों के फेर में फंस गए हैं क्योंकि गलत स्थानांतरण नीति की वजह से वे अपने घर से और दूर पहुंच जायेंगे।
जनपद में करीब 204 अनुदेशक कार्यरत हैं वहीं पूरे प्रदेश में लगभग 26000 अंशकालिक अनुदेशक तैनात हैं। शासन के द्वारा इस बार दूसरी बार अनुदेशकों के लिए ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें विभाग के द्वारा 100 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों की विषयवार रिक्त पदों की सूची एवं सरप्लस अनुदेशको की सूची जारी की गई है।
किंतु इस ट्रांसफर प्रक्रिया में जो नियम रखे गए है वो अनुदेशकों के हित मे नहीं हैं। अनुदेशक संघ के सरवनखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ऋषभ बाजपेई का कहना है कि इस ट्रांसफर एवं म्यूचअल प्रक्रिया में बहुत खामियां है। रिक्त पद वाले विद्यालयो में विभाग ने सिर्फ उन विद्यालयो को सम्मिलित किया है जिनमे वर्तमान में अनुदेशक हैं, जिन विद्यालयो में पूर्व में अनुदेशक कार्यरत थे और उनमें छात्र संख्या 100 से अधिक है एवं अन्य ऐसे विद्यालय जिनमे वर्तमान में छात्र संख्या 100 से अधिक है उनको शामिल नहीं किया गया है। इसी तरह से अगर सरप्लस सूची की बात की जाए तो उसमें कई संविलियन विद्यालयों के नाम है जबकि उन संविलियन विद्यालयों में छात्र संख्या 100 से अधिक है। एक तरफ विभाग ने 1 सप्ताह पूर्व अपने आदेश में ये लिखा है कि संविलियन विद्यालय का अनुदेशक 1 से 8 तक के सभी छात्रों को पढ़ाएगे तो फिर अनुदेशक नवीनीकरण में सिर्फ 6 से 8 की छात्र संख्या ही क्यों ली जा रही है।
संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मनावा में वर्तमान छात्र संख्या 209, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय जोत में वर्तमान छात्र संख्या 232 है किंतु इन विद्यालयों के अनुदेशकों को सरप्लस की सूची में रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ जब अनुदेशक नवीनीकरण में 30 सितंबर की संख्या के आधार पर नवीनीकरण होता है तो वर्तमान संख्या के आधार पर सरप्लस क्यों किया गया है इतना ही नहीं कई विद्यालय ऐसे हैं जहां वर्तमान में भी छात्र संख्या 100 से अधिक है और वहां के अनुदेशकों को सरप्लस कर दिया गया है। मुझे लगता है ये ट्रांसफर अनुदेशक हित मे नहीं बल्कि अनुदेशको का अहित करने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं। विभाग इस ट्रांसफर में ऐसे नियम बनाकर अनुदेशकों की संख्या धीरे धीरे कम करना चाहती है। अगर इन खामियों को सही नहीं किया गया तो हमे इसके लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि अंशकालिक अनुदेशकों की नवीन विद्यालय के अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया छह जून से प्रारंभ हो गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिशा निर्देश के अनुसार अनुदेशकों से आवेदन करने की अपील की है। सभी सूची निदेशालय स्तर से जारी की गई हैं अनुदेशकों का स्थानांतरण अधिभार अंकों के आधार पर किया जाएगा।
Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

6 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

16 minutes ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

13 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

13 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

14 hours ago

पचास वर्षीय युवक लापता परिजन परेशान पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.