अछल्दा : छात्रा की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
अछल्दा कस्बे के समीप दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर शनिवार को एक नाबालिक किशोरी की सुबह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पड़ताल शुरू कर दी है।

- जांच में जुटी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
विकास सक्सेना , बिधूना,औरैया। अछल्दा कस्बे के समीप दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर शनिवार को एक नाबालिक किशोरी की सुबह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े- चार महीने में प्रमोशन नहीं और 19 दिन में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की तैयारी
जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मुखे की मड़ैया निवासी लगभग 16 वर्षीय इकरा उर्फ मुन्नी कुमारी पुत्री समसुद्दीन आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा में कक्षा आठ की छात्रा थी। शनिवार की सुबह लगभग 4 बजकर 50 मिनट पर गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के समीप खंभा नंबर 1114/21 के पास रेलवे ट्रैक पर आ रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से कटकर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

ये भी पढ़े- खंड विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं
घटना की जानकारी होते ही ट्रेन के चालक द्वारा तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोककर घटना की सूचना स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा आरपीएफ थाना फफूंद को इस घटना की जानकारी दी गई जिस पर आरपीएफ के सिपाही मनीष तिवारी व सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी अछल्दा सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्ञातव्य हो कि मृतका के पिता रेलवे में नौकरी करते हैं वह घर पर मौजूद नहीं थे घर पर उसके भाई इमरान असलम मां नसरीन बेगम व बहन मौजूद थे। इस संबंध में मृतका के भाई असलम ने बताया है कि घर पर उसकी बहन से किसी की कोई कहासुनी भी नहीं हुई थी ऐसे में यह घटना अचंभित करने वाली है। संबंध में सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि मृतका के भाई द्वारा तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.