अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने तेज की तैयारी
परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा नवंबर में कराए जाने के निर्देश हैं ऐसे में सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है। जिले के 1925 परिषदीय स्कूलों में 176296 बच्चे नामांकित हैं।

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा नवंबर में कराए जाने के निर्देश हैं ऐसे में सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है। जिले के 1925 परिषदीय स्कूलों में 176296 बच्चे नामांकित हैं। वैसे इतने कम समय में परीक्षा करा पाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने 1 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की छमाही परीक्षा 31अक्टूबर से 10 नवंबर तक व उसके बाद मूल्यांकन कराने की रुपरेखा तैयार की है परीक्षा प्रधानाध्यापक की देखरेख में होनी है।
ये भी पढ़े- प्रेम -प्रसंग के चलते युवक की नृशंस हत्या, शव बोरे में भरकर फेंका

परिषदीय स्कूलों में छमाही परीक्षा का कार्यक्रम फिलहाल बीएसए की ओर से जारी नहीं किया गया है लेकिन प्रधानाध्यापकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को विभाग की ओर से जारी आदेश से अवगत कराते हुए पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं जल्द ही अर्धवार्षिक परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.