अमन यात्रा, कानपुर देहात। विश्व रक्तदान दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज जिला चिकित्सालय अकबरपुर, कानपुर देहात में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा रक्तदान दे रहेl
स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के चिकित्सक कपिल सचान व अमित कुमार दीक्षित को पुष्प देकर सम्मानित किया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने हेतु अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्त कहीं और से बनाया नही जा सकता, यह मानव शरीर की संरचना की एक इकाई है, जिसे केवल संरक्षित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग ले तथा दूसरे को भी रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करें, जिससे असहाय, घायल व जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि इस हेतु जिला अस्पताल में सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गयी है, जिसके अन्तर्गत व्यक्ति निःशुल्क रक्त जांच कराकर वह स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है।
इसके लिए आवश्यक है कि वह व्यक्ति कम से कम 48 घण्टे पूर्व तक मदिरापान न किया हो, अथवा किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थ का उपयोग न किया हो, यह रक्तदान शिविर अभी 10 और चलाया जाएगा इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचकर रक्तदान करें, वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह को निर्देश दिया कि इस रक्तदान शिविर में विभागवार प्रतिभाग किया जाएगा, जैसा कि आज स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा, तद्ोपरान्त इसकी समीक्षा की जायेंगी जिस विभाग द्वारा रक्तदान शिविर में सबसे ज्यादा प्रतिभाग सुनिश्चित किया जायेगा उसके कार्यालयाध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा।
इसी दौरान जिलाधिकारी द्वारा औषधि वितरण कक्ष में पहुंचकर औषधि वितरण ठीक प्रकार से ना किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी वक्त की गई तथा और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर मरीजों को समय से औषधि वितरण किए जाने हेतु निर्देश दिए। वहीं अस्पताल में सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त रखने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, सीएमएस पुरूष, सीएमएस महिला, डिप्टी सीएमओ आदि अधिकारीगण व चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.