लखनऊ / कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 14 जून 2023 से बढ़ाकर 17 जून 2023 कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि आवेदन में संशोधन का विकल्प अध्यापकों को दिया जा रहा है। यदि आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती हो गई हो अथवा उसमें संशोधन करना हो तो अभ्यर्थी आवेदन पत्र रीसेट करें। आवेदन पत्र को रीसेट किए जाने के बाद संशोधन करते हुए अंतिम रूप से सबमिट किया जा सकता है।
सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि रीसेट विकल्प का प्रयोग एक बार ही किया जाएगा। संशोधन करने के बाद आवेदन पत्र को ओटीपी के माध्यम से सबमिट किया जाना होगा अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा।
इन्हें मिलेगी सुविधा-
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा एनआईसी योजना भवन लखनऊ को उपलब्ध कराये गये मानव सम्पदा डाटा के क्रम में कार्यवाही करने पर आ रही कठिनाई पर विचार विमर्श के अनुसार शिक्षक एवं शिक्षिका के संदर्ग ग्रामीण अथवा नगर क्षेत्र, पदनाम, कैडर एवं जेन्डर को ठीक करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर केवल ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा ऑनलाइन अथवा स्वयं आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराया गया है के डाटा संशोधित / रिसेट करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं जिनके द्वारा आवेदन करने के पश्चात प्रिन्टआउट लेने के बाद तकनीकी कारणों से आवेदन पत्र में त्रुटि प्रदर्शित हो रही है जिनके द्वारा ऑनलाइन अथवा स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्यावेदन दिया है के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर डाटा संशोधित / रिसेट करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
कानपुर देहात। जनपद के युवा समाजसेवी आयुष त्रिवेदी ने अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से पूरे…
कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : स्नातक क्षेत्र के विधायक अरुण पाठक ने कहा है कि…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा…
पुखरायां, कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिले के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार से नया सत्र शुरू हो गया…
This website uses cookies.