ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां । कस्बा पुखरायां निवासी पूर्व सैनिक की बेटी ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगी। सफलता के। बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है।
पुखरायां कस्बे के श्याम नगर मंडी समिति निवासी पूर्व सैनिक रंजीत कुमार की पुत्री शालिनी प्रजापति ने अपने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की। नीट परीक्षा में उसने 720 में से 638 अंक प्राप्त किए।ऑल इंडिया में 10581 रैंक प्राप्त की। ओबीसी श्रेणी में 4098 रैंक रही। शालिनी ने प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के मिलेनियम पब्लिक स्कूल मीरपुर कालोनी से प्राप्त की। इसके बाद जयनारायण पब्लिक स्कूल से 2019 में हाईस्कूल की परीक्षा में 94 फीसदी अंक प्राप्त किए। जबकि वर्ष 2021 में मार्निंग स्टार उरई, जालौन से इंटरमीडिएट परीक्षा में 86 फीसदी अंक प्राप्त किए।
इसके बाद कोटा, राजस्थान में रहकर नीट की परीक्षा की तैयारी की और दूसरे प्रयास में उसने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा पास की। शालिनी ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां सुनीता प्रजापति और गुरुजनों, पिता रंजीत कुमार, चाचा चंद्रशेखर प्रधान, लोको पायलट संजीत कुमार, दादा लाखन लाल प्रजापति एवं दादी रामकली को दे रहे हैं। शालिनी को सफलता मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.