ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन कर उनका उपचार किया गया तथा उन्हे दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
ये भी पढ़े- भाजपा का लोकसभा सम्मेलन जनपद मुख्यालय पर कल , तैयारियां पूरी
रविवार को अमरौधा विकासखंड के अलग अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन कर कुल 107 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा वितरित की गई।इस दौरान अमरौधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 26 मरीजों का उपचार मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान तथा डॉक्टर तश्नीम द्वारा किया गया तथा दवा वितरित की गई।वहीं मूसानगर में कुल 29 रूरगांव में 33 तथा देवराहट में 19 मरीजों का उपचार कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
ये भी पढ़े- जहरीला पदार्थ खाने से अधेड़ की मौत, परिजन बेहाल
उन्होंने लोगों को भीषण गर्मी के चलते बीमारी के प्रति एहतियात बरतने की सलाह दी।घर से बाहर निकलने पर फुल आस्तीन के ही कपड़े पहनने,अधिक से अधिक मात्रा में ग्लूकोज का सेवन करने,रात्रि के समय मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा बीमारी की स्थिति में योग्य चिकित्सक से ही परामर्श लेने तथा जांच उपरांत ही मेडिसन का सेवन करने की बात भी कही।इस मौके पर डॉक्टर सोम, डॉक्टर अरविंद कटियार तथा डॉक्टर शैलेंद्र मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.