कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की प्रक्रिया गतिमान है जिसके अन्तर्गत जनपद में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सत्यापन हेतु शिक्षकों के द्वारा प्राप्त कराये गये चिकित्सीय प्रमाणपत्रों एवं दिव्यांग प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाना है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने शासनादेश के तहत सत्यापन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है ताकि निर्धारित समय के अंतर्गत स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित मेडिकल टीम द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में प्रतिभाग कर रहे अध्यापक और अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए असाध्य रोगों से संबंधित साक्ष्यों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए जनपद स्तर पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। बीएसए का कहना है कि अनुपस्थित होने की स्थिति में ऐसे शिक्षक और शिक्षिकाओं के चिकित्सकीय प्रमाणपत्र के दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। इस समय अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। स्थानांतरण प्रक्रिया में शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं जिसमें कई शिक्षक और शिक्षिकाओं ने असाध्य/ गंभीर रोग होने के दस्तावेज लगाए हैं जिनकी सत्यता जांचने के लिए अब मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष बीमारी से संबंधित मूल साक्ष्यों सहित उपस्थित होना होगा। उधर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि जिन अध्यापक और अध्यापिकाओं द्वारा अन्य किसी जनपद से मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्रमाणपत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है उन्हें भी मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना है। उन्होंने मूल चिकित्सकीय साक्ष्यों सहित निर्धारित स्थल पर उपस्थित होने के लिए कहा है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.