G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर की अध्यक्षता में पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक सम्पन्न

पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम दिवाकर की अध्यक्षता में पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक सम्पन्न की गयी है। जिसमें समस्त 25 नवनिर्वाचित सभासद उपस्थित रहे। पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने उपस्थित समस्त सदस्यगणों का आभार व्यक्त करते हुए बोर्ड बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। बुधवार को पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम दिवाकर की अध्यक्षता में पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक सम्पन्न की गयी है। जिसमें समस्त 25 नवनिर्वाचित सभासद उपस्थित रहे। पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने उपस्थित समस्त सदस्यगणों का आभार व्यक्त करते हुए बोर्ड बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

पूर्व निर्धारित एजेण्डा के अनुसार पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका के जर्जर भवन के नवनिर्माण का प्रस्ताव रखा, जिस पर उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा मेज थपथपा कर उनके इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान करते हुए पालिका के नये भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय भवन निर्माण कराये जाने की बात कही।

एजेण्डा के बिन्दु के अनुसार पालिकाध्यक्ष द्वारा राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग, 02 प्रतिशत हस्तांतरण विलेखों योजनान्तर्गत जिलाधिकारी महोदय कानपुर देहात द्वारा स्वीकृत कार्ययोजना के अनुमोदन एवं राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत अन्य निर्माण कार्यों को कराये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

पालिकाध्यक्ष द्वारा सीमा विस्तारित क्षेत्रों एवं नई आबादी क्षेत्रों में मार्गप्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत स्ट्रीटलाइट मय पोल, केबिल, मार्गप्रकाश व्यवस्था हेतु 75-90 एवं 100-120 वाट एलईडी लाइट एवं आटो डे-नाइट सेंसर एवं स्ट्रीटलाइटों में प्रयुक्त सामग्रियों को क्रय करने तथा नगर पालिका परिषद पुखरायां एवं सीमा विस्तार क्षेत्रों में स्थित मिलन केन्द्र, बारातशाला, मण्डप भवन, वैंक्वेट हाल, कार्यालय भवन आदि के रिनोवेशन का कार्य, नगर के सार्वजनिक/मुख्यमार्ग किसान सेवा आश्रम से पटेल चैक के मध्य पोल अधिष्ठापन सहित तिरंगा लाइटों के अधिष्ठापन का कार्य पालिका कार्यालय परिसर एवं नगर के सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई द्वारा संचालित सीसी टीवी कैमरे अधिष्ठापन कार्य सफाई व्यवस्था को सुदृण करने हेतु मांग के अनुसार सफाई कार्मिकों, सफाई उपकरणों एवं वाहनों यथा-टैªक्टर, लोडर, डम्फर आदि के क्रय नगर के इंडियामार्क-2 हैण्डपम्प मरम्मत में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के क्रय सीमा विस्तार क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति हेतु नलकूप अधिष्ठापन एवं पाइपलाइन का विस्तार का कार्य, नगर में स्थित पार्कों एवं तालाबों के जीर्णोद्धार एवं रिनोवेशन, सफाई का कार्य।

नगर में स्थित सरकारी भूमियों का चिन्हांकन कराते हुए वैरीकेटिंग कराये जाने, वर्षाऋतु के पूर्व समस्त नालों की सफाई कार्य, रोड मैप एवं वाटर फ्लो डायग्राम बनाये जाने आदि कार्यों के प्रस्तावों को उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। पालिकाध्यक्ष द्वारा नगर में होने वाली मृत्यु हेतु शव के अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन एवं डीप फ्रीजर क्रय करने के प्रस्ताव पर समस्त सदस्यों द्वारा तालियां बजाकर प्रस्ताव को एकसुर में सहमति प्रदान की गयी।

 

अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका के वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुमानित बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 का अंतिम अवशेष रू0 80333763.00 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित आय रू0 213078000.00 एवं अनुमानित व्यय रू0 293292190.00 की स्वीकृति प्रदान की गयी। बोर्ड में उपस्थित सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में कराये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को अध्यक्ष महोदय की अनुमति उपरांत सदन के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिसमें प्रमुख रूप से सभासदों द्वारा फायरब्रिगेड वाहन हेतु फायर प्वाइंट, शौचालय, मूत्रालय, पार्कों का निर्माण, सड़क/नाला/नालियों आदि के निर्माण कराये जाने के विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये।

 

पालिका बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, पालिका अवर अभियंता कैलाश, लिपिक जीतेन्द्र कुमार सहित सभासद पूनम देवी, ऊषा देवी, संतोष कुमार, कमलदीप, रमेशचन्द्र, प्रांशु कुमार, सुनील, बीना, शबाना, ऐजाज अली, हुसैन, शर्मीला कुरील, फरहीन खान, प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, कल्पना यादव, कमला सचान, अभिजीत सचान, मनीष गुप्ता, अंकित कुमार अग्निहोत्री, नफीस अहमद, सकील अहमद, निर्भय सिंह, आरती देवी तथा धु्रव कुमार सहित मौके पर समस्त पालिका स्टाफ मौजूद रहा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

13 minutes ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

46 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

1 hour ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.