विमल गुप्ता, मोहम्मदपुर / मलासा। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर ब्लॉक मलासा कानपुर देहात में हुई मानसून की लगातार बरसात ने कई परिवारों को रात रात भर जागने पर कर दिया है मजबूर। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के मुकेश सक्सेना की पत्नी वंदना ने बताया कि वह इस समय गर्भवती हैं और उनका आखिरी महीना है इसी समय इस मानसून की बारिश ने हमारे घर के दो कमरों को ढहाकर रख दिया है। जिसमें मेरी गृहस्थी का काफी सामान मलबे में दब गया है। अभी परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है और इस बारिश से परिवार पर आपदा का एक पहाड़ और टूट पड़ा है। लेखपाल का नंबर नहीं है जिससे हम अपनी समस्या उन्हें बता सके। जिससे हमारे गरीब असहाय परिवार को आपदा से हुए नुकसान का सरकारी मुआवजा या सहायता मिल जाती।
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर की ज्योति पत्नी रामराज ने बताया कि मेरा घर इस बरसात में गिर रहा है एक छत है वो भी पूरी तरह से जर्जर है पूरी छत से पानी टपकता है जिससे मेरे लिए बारिश में अब बैठने का सुरक्षित ठिकाना नहीं है मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है। ज्योति ने उच्च अधिकारियों के द्वारा जाँच करके सरकारी मदद की मांग की है। वही मोहम्मदपुर में ही सोनू कठेरिया के मकान में गांव का पानी भर जाने से ज्योति पत्नी रामराज कठेरिया के मकान की कच्ची दीवार सोनू की मकान की तरह ढह गई। सोनू ने बताया कि दीवार गिरने के समय मेरा परिवार वहां नहीं था वरना दीवार में मेरे छोटे-छोटे बच्चे व पत्नी के साथ कोई भी दर्दनाक हादसा हो सकता था। यह दीवार उनके ऊपर अगर गिरती तो कुछ भी हो सकता था। सोनू ने बताया कि मेरे घर के आगे बनी सरकारी नाली को जाम कर दिया गया है। जिससे पानी तालाब में तेजी से नहीं जा पाता है।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात का बेसिक शिक्षा विभाग सुर्खियों में, एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहे हैं उजागर
नाली का पानी वापस होकर मेरे कच्चे मकान में भर जाता है। जिससे कभी भी मेरे परिवार के साथ कोई हादसा हो सकता है। मकान में पानी भर जाने से मकान के नीचे की दीवारें दिन पर दिन गलती जा रही हैं। जिससे भविष्य में पूरा मकान बैठ सकता है ।और हमारे परिवार को किसी बड़े हादसे का शिकार होना पड़ सकता है। वही रामराज ने भी बताया कि पानी न निकलने के कारण ही मकानों में पानी भर रहा है जिससे कभी भी कोई भी हादसा होने की स्थिति बन रही है।
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
This website uses cookies.