कब्रिस्तान में वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर ने उपजिलाधिकारी भोगनीपुर के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया
चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर ने कस्बा स्थित राजेंद्र नगर वार्ड में कब्रिस्तान में वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

- जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण कराना हमारी पहली प्राथमिकता है : उपजिलाधिकारी
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर ने कस्बा स्थित राजेंद्र नगर वार्ड में कब्रिस्तान में वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के निर्देश मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को दिए।
शनिवार को कस्बे के नगर पालिका वार्ड स्थित कब्रिस्तान में वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या को देखते हुए उपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र कुमार के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं तथा उनके त्वरित निस्तारण संबंधी निर्देश मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को दिए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता है।इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस मौके पर पूर्व प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख राजेश कठेरिया,जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजयुमो सुमित कटियार,ऋषि गुप्ता आदि लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.