लाइनमैन के साथ मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार, तीन फरार
रनियां थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी लाइनमैन झूठी मार्ग दुर्घटना की सूचना पर मंसुरा पहुंचे, लाइनमैन के साथ छह लोगो ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसकी कनपटी में तमंचा लगा दिया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने तीन लोगो को मौके से पकड़ लिया है।

रनियां। रनियां थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी लाइनमैन झूठी मार्ग दुर्घटना की सूचना पर मंसुरा पहुंचे, लाइनमैन के साथ छह लोगो ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसकी कनपटी में तमंचा लगा दिया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने तीन लोगो को मौके से पकड़ लिया है। घटनास्थल से तीन लोग फरार हो गए है। पुलिस ने 6 लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रनिया थाना क्षेत्र के उमरन के मजरे रहीमपुर निवासी जितेंद्र सिंह रहीमपुर बिजली घर लाइन मैन है। रोजाना की तरह साइकल से बिजली घर जा रहा था। बिजली घर पहुंचने के बाद मंसुरा गांव के अभिषेक कुमार पुत्र लालाराम का फोन आया। फोन उसने बताया कि तुम्हारे गांव के युवक एक्सीडेंट हो गया। वह यह सुन तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां पर अभिषेक और विशाल और चार अज्ञात लोग खड़े थे। थोड़ी देर बाद उसके छह लोग मारपीट करने लगे। अभिषेक ने उसके कनपटी में तमंचा लगा दिया। मारने के कारण पूछा तो बिना किसी बात को लेकर एकाएक मारने लगे।
विशाल ने कनपटी में तमंचा लगा दिया। मौके से सभी फरार हो गए। मामले की सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से अभिषेक, प्रियांशु और लखन शर्मा को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों की तलाश की तो अभिषेक के पास से तमंचा बरामद किया। इस संबध में एसओ रनियां महेंद्र पटेल ने बताया कि पुलिस ने छह लोगो के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 के तहत मुदकमा दर्ज किया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.