राजेश कटियार ,कानपुर देहात। ऑनलाइन हाजिरी को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच चल रही रस्साकशी और जोर पकड़ती जा रही है। अब तक जनपद के 444 शिक्षक संकुलों ने अपने संकुल पद से इस्तीफा दे दिया है। इन संकुलों ने मंगलवार को अपना इस्तीफा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि मुझे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
शिक्षक संगठन आठ जुलाई से लागू ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे हैं। जूनियर शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, अटेवा पेंशन बचाओ मंच, विशिष्ट बीटीसी संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ, महिला शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ, अनुदेशक संघ, यूटा संघ, टीएससीटी संघ एवं अन्य शैक्षणिक संगठन लगातार अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक समय से स्कूल पहुंच रहे हैं लेकिन हाथों में काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार किया है। जिले के दसों विकासखण्डों के शिक्षक संकुलों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए संबंधित बीआरसी केंद्रों पर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की वर्षों से लंबित मांगों व समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया।
आज भी ग्रामीण क्षेत्र के दूरस्थ स्कूलों में आने जाने के लिए सुगम रास्ते नहीं हैं। बिजली नेटवर्क की व्यवस्था ठीक नहीं है। पूर्व में भी मांगों को लेकर विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन आज तक कोई मांग नहीं मानी गई है जिससे प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगे नहीं मानी जाती, डिजिटलाइजेशन एवं ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस नहीं होता तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह चुप बैठने वाले नहीं हैं। इसके बाद दर्जनों शिक्षकों ने नोडल संकुल एवं संकुल शिक्षक के प्रभार से संबंधित बीईओ को सामूहिक इस्तीफा दे दिया।
किस ब्लॉक में कितने शिक्षकों ने दिया संकुल पद से इस्तीफा-
ब्लॉक का नाम इस्तीफ़ासंख्या
1-अकबरपुर -38
2-अमरौधा- 41
3-डेरापुर -45
4-झींझक- 41
5-मैथा -43
6-मलासा 46
7-राजपुर 33
8-रसूलाबाद – 66
9-संदलपुर- 46
10-सरवनखेड़ा -45
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.