G-4NBN9P2G16
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। बरौर थाना क्षेत्र के किशोरपुर गांव में बीते शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन घरों को एक साथ निशाना बनाकर नगदी समेत जेवरात पार कर दिए।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है तथा चोरों की तलाश में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरपुर निवासी पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय बनवारी लाल ने बताया कि शनिवार की रात्रि जब घर के कुछ लोग छत पर सो रहे थे तथा कुछ घर के बाहर सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी समेत जेवरात पार कर दिए।वहीं चोरों ने धर्मपाल उर्फ पुत्तन चौधरी तथा रामबाबू प्रजापति के घरों को भी अपना निशाना बनाया।घटना की सूचना गृहस्वामियों द्वारा थाना पुलिस को दी गई।
वहीं एक ही रात्रि में एक ही गांव के तीन घरों में एक साथ चोरी की सूचना पर पुलिस के हांथ,पांव फूल गए तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी डेरापुर शिव ठाकुर ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर चोरों की धरपकड़ के लिए जांच पड़ताल शुरू की गई तथा साक्ष्य संकलन किए गए।वहीं गृहस्वामियों के द्वारा घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी गई।पुलिस ने गृहस्वामियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला पंजीकृत कर लिया है।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना पर क्षेत्राधिकारी समेत फोरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा साक्ष्य संकलन किए।ग्रहस्वामियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला पंजीकृत कर लिया गया है तथा चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.