उत्तरप्रदेश

AAP सांसद संजय सिंह बोले- बेटियों के लिए कब्रगाह बनी योगी सरकार, महिला अपराधों को रोकने में असफल

संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार देश की बेटियों के लिए कब्रगाह बन गई है. योगीराज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

आजमगढ़: आजमगढ़ जनपद के दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार देश की बेटियों के लिए कब्रगाह बन गई है. योगीराज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में लगातार बेटियों के साथ रेप के बाद उनकी हत्या हो रही है, निश्चित रूप से प्रदेश सरकार महिला अपराधों को रोकने में असफल साबित हो रही है. लखीमपुर खीरी, जौनपुर, बलरामपुर, आजमगढ़ बागपत के कई जनपदों में हत्या हो रही है. सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

संजय सिंह का प्रदेश सरकार पर तंज

संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार स्वामी चिन्मयानंद. व कुलदीप सिंह सिंगर जैसे दुराचारियों के साथ खड़ी है. योगी को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. हाथरस में लगातार परिजनों को धमकाया जा रहा है और जो संवेदना व्यक्त करने जा रहे हैं उन्हें पिटवाया जा रहा है. योगी भले ही अपने को ठाकुर कहते हैं लेकिन वहां कायर हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 39 जनपदों में 46 बड़े पदों पर एक जाति की नियुक्त की गई है.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button