उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
संगठन की मांगो को शीघ्र ही किया जायेगा पूर्ण : सौम्या पाण्डे
अपर श्रमायुक्त उ० प्र०, सौम्या पाण्डेय (आई0ए0एस0) के समक्ष श्रम विधि सलाहकार एसोसियेशन, उ0प्र0 एवं दि लॉयर्स एसोसियेशन, उ0प्र0 के श्री एस0के0 तिवारी, उपाध्यक्ष द्वारा कार्यालय अपर श्रमायुक्त, कानपुर क्षेत्र, कानपुर एवं श्रम न्यायालयों में मुकदमों पर सुनवाई हेतु अधिकारियो की पूर्ण कालिक नियुक्ति कराए जाने के स्बंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर। अपर श्रमायुक्त उ० प्र०, सौम्या पाण्डेय (आई0ए0एस0) के समक्ष श्रम विधि सलाहकार एसोसियेशन, उ0प्र0 एवं दि लॉयर्स एसोसियेशन, उ0प्र0 के श्री एस0के0 तिवारी, उपाध्यक्ष द्वारा कार्यालय अपर श्रमायुक्त, कानपुर क्षेत्र, कानपुर एवं श्रम न्यायालयों में मुकदमों पर सुनवाई हेतु अधिकारियो की पूर्ण कालिक नियुक्ति कराए जाने के स्बंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
जिस पर उन्होंने प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुये आश्वासन दिलाया कि श्रमिकों के हितों के लिये कर्तव्यबद्ध होकर शीघ्र ही नियमानुसार प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जायेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.