5 मई को राज्य महिला आयोग की सदस्य जनपद में करेंगी जनसुनवाई
महिला आयोग लखनऊ द्वारा दिनांक 5 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से जागरूकता शिविर का आयोजन, महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं महिला जनसुनवाई की जानी है।
हमीरपुर- जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में पूनम कपूर सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा दिनांक 5 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से जागरूकता शिविर का आयोजन, महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं महिला जनसुनवाई की जानी है।
उक्त के दृष्टिगत जनपद हमीरपुर के महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं / आवेदिकाओं को उन्होंने सूचित किया है कि दिनांक 5 मई को पूर्वान्ह 11 बजे डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित होकर महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में पूनम कपूर सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है।उसका त्वरित ढंग से निराकरण कराया जाएगा।