ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अमरौधा कस्बे से 50 किलो गौमांस व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गौमांस को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है।
ये भी पढ़े- भीषण गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे बच्चे, स्कूलों का समय बदलने की मांग
चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात्रि वह मय हमराहियों सहित शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटी पर मासूर थे कि तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति उदयीपुर की तरफ से झोले में गौमांस लिए अमरौधा कस्बे की तरफ आ रहे हैं।दबिश देकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक भागने लगे।जिनमें से एक को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल हो गए।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता बबलू पुत्र छोटे निवासी बाजार वार्ड कस्बा अमरौधा बताया।आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस तथा दो झोलों में करीब 50 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया है।
वहीं दो युवक फरमान पुत्र छोटे निवासी बाजार वार्ड अमरौधा तथा धांसू पुत्र शमीम निवासी आजाद नगर कस्बा अमरौधा मौके से भागने में सफल हो गए।गौमांस को डॉक्टरी परीक्षण हेतु भेजकर आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुखरायां: पुखरायां पटेल चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर आज शाम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज एक आदेश जारी करके स्पष्ट किया है कि 30 मार्च,…
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा की डेरापुर इकाई ने जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार ने कलेक्ट्रेट…
कानपुर देहात के श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां में आज प्रवक्ता विनोद कुमार मिश्रा…
कानपुर देहात। विकासखंड अकबरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह की पहल पर विकास…
This website uses cookies.