गोरखपुर
पुलिस चौकी में दुष्कर्म पीडि़ता के बयान का वीडियो हुआ वायरल, पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज
गोरखपुर में नर्तकी से हुई दुष्कर्म घटना मामले में नया मोड़ आ गया है। हड़हवा फाटक पुलिस चौकी में पीडि़त ने घटना के संबंध में बताया था जिसे चौकी पर मौजूद तीन लोगों ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था।

गोरखपुर,अमन यात्रा। गोरखपुर में नर्तकी से हुई दुष्कर्म घटना मामले में नया मोड़ आ गया है। हड़हवा फाटक पुलिस चौकी में पीडि़त ने घटना के संबंध में बताया था, जिसे चौकी पर मौजूद तीन लोगों ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था। इन लोगों ने पीडि़त को चौकी तक पहुंचाने में मदद की थी। बुधवार को इन लोगों ने ही वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।