उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
सोशल मीडिया जानकारी साझा करने का सशक्त माध्यम: डॉ. रोमिका भट्ट
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सिटीजन जर्नलिज्म विषय पर आयोजित सात दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स के अंतिम दिन सोशल मीडिया के द्वारा समाज पर पड़ने वाले प्रभाव की विस्तार से चर्चा हुयी।

- क्विज कंपटीशन के विजेताओं को भी मिलेगा मेडल और प्रशस्ति पत्र
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सिटीजन जर्नलिज्म विषय पर आयोजित सात दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स के अंतिम दिन सोशल मीडिया के द्वारा समाज पर पड़ने वाले प्रभाव की विस्तार से चर्चा हुयी।
एमिटी यूनिवर्सिटी, कलकत्ता की एसोसिएट प्रोफेसर डा. रोमिका भट्ट ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया जानकारी साझा करने व प्राप्त करने के लिए एक सशक्त माध्यम बन गया है। इंटरनेट के माध्यम प्रसारित होने वाले कई कार्यक्रम छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने समाज पर इसके द्वारा पड़ने वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों की बात की।
उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म द्वारा उत्पादों की डिजिटल ब्रांडिंग के साथ-साथ सफल होते बिजनेस मॉडल की भी चर्चा की। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. दिवाकर अवस्थी ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार पांडेय, डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ ओमशंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया एवं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों रूप में प्रतिभागी उपस्थित रहे।
पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार पांडेय ने बताया मंगलवार को विभाग द्वारा सिटिज़न जर्नलिज्म पर आयोजित वैल्यू एडेड कोर्स में शामिल प्रतिभागी, क्विज कंपटीशन में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी वितरित किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.