50 वीडियो कैमरो की निगरानी में होगी मतगणना : डीएम
मतगणना के संबंध में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की वीडियोग्राफी सम्पन्न की जाना है। मतगणना विधान सभावार 14-14 टेबिल पर राउण्डवाईज सम्पन्न की जायेगी। मतगणना के दौरान सम्पन्न होने वाली विभिन्न गतिविधियों की वीडियोग्राफी हेतु कुल 50 वीडियो कैमरा स्थापित किये जाने है।
उरई,अमन यात्रा : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 मतगणना हेतु वीडियोग्राफर नियुक्त करने के संबंध में डी०सी० मनरेगा/प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निर्देशित किया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 को आयोग द्वारा अनुमोदित स्थल विशिष्ट मण्डी स्थल कालपी रोड उरई पर विधान सभावार सम्पन्न होगी।
ये भी पढ़े- किसी भी जनप्रतिनिधि को नही बनाया जाएगा मतगणना स्थल का अभिकर्ता
मतगणना के संबंध में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की वीडियोग्राफी सम्पन्न की जाना है। मतगणना विधान सभावार 14-14 टेबिल पर राउण्डवाईज सम्पन्न की जायेगी। मतगणना के दौरान सम्पन्न होने वाली विभिन्न गतिविधियों की वीडियोग्राफी हेतु कुल 50 वीडियो कैमरा स्थापित किये जाने है।अतएव उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है।
ये भी पढ़े- बीआरसी संदलपुर में नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ियों की सामूहिक कार्यशाला संपन्न
आप दिनांक 09 मार्च 2022 को विधान सभावार की जाने वाली मतगणना हेतु प्रत्येक गणना मेज एवं आर०ओ० टेबिल एवं स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाने के समय पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी सम्पन्न होगी। तत्कम आप उक्त संख्या के अनुसार वीडियो कैमरा विशिष्ट मण्डी स्थल कालपी रोड उरई पर विधान सभावार कैमरों का आवंटन कर सूचना से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।