G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने संबंधित स्कूलों की सूची मांगी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो विभाग ने 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग के इस आदेश के बाद शिक्षकों में खलबली मची हुई है। छात्रों की कम हो रही संख्या को लेकर शासन ने नाराजगी प्रकट की है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को पत्र भेजकर 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की जानकारी मांगी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो शासन का निर्णय है कि 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कराकर वहां के छात्र-छात्राओं को नजदीकी स्कूलों में भेजा जाएगा। इसी उद्देश्य के तहत विभाग से जानकारी मांगी गई है। विभाग का पत्र प्राप्त होते ही बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र के 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है।
छात्रों की पढ़ाई भी हो सकती है प्रभावित-
विभाग का आदेश छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी भरा भी हो सकता है। जिले में सैकड़ों स्कूल ऐसे हैं जहां छात्र संख्या 50 से कम है लेकिन ये वो स्कूूल हैं जहां आस-पास एक किमी की दूरी में कोई स्कूल नहीं है। इन गांवों का रास्ता भी उचित नहीं है। यदि इन गांवों के स्कूलों को बंद किया जाता है तो यहां के नौनिहालों को दो से तीन किमी दूरी पर स्कूल में समायोजित किया जाएगा। जहां इनका पहुंचना संभव नहीं होगा।
यह है छात्र-शिक्षक का मानक-
प्राइमरी स्कूलों में निर्धारित मानक के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 45 बच्चों पर दो शिक्षक, 60 बच्चों पर तीन शिक्षक, 75 बच्चों पर चार तथा 90 बच्चों पर पांच शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। देखा जाए तो यह मानक जिले के अधिकांश प्राइमरी स्कूलों में नही है। कई स्कूलों में शिक्षक अधिक हैं तो कई में छात्र अधिक हैं। विभाग से 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची मांगी गई है। खंड शिक्षाधिकारियों को सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल स्कूल बंद करने का कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आगे शासन का जैसा आदेश मिलेगा उसका पालन किया जाएगा। फिलहाल 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का विवरण मांगा गया है।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.