कानपुर, अमन यात्रा । फर्जी जमानत से छूटे गैंगस्टर अपराधियों की जमानत निरस्त कराने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है। हाईकोर्ट में अपील करने के लिए करीब 41 अपराधियों के खिलाफ फाइल तैयार करके प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजी गई है। साथ ही 10 आरोपितों की जमानत निरस्तीकरण के लिए जिला जज कोर्ट में प्रक्रिया शुरू हुई है।
फर्जी जमानत के मामले में पिछले साल गैंगस्टर कोर्ट के लिपिक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें जमानतदारों के साथ ही गैंगस्टर अपराधी भी नामजद थे। जांच में इनकी संख्या बढ़कर 101 हो गई। हालांकि एक आरोपित की पहले ही मौत हो चुकी थी। इसमें से तमाम आरोपित फर्जी जमानत के जरिए जेल से छूट चुके थे। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाईं।
इसके बाद अब तक करीब 45 अपराधियों और 12 जमानतदारों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। पुलिस की जांच में सामने आया कि 41 आरोपितों ने हाईकोर्ट में भी फर्जी जमानत लगवाई थी। एसपी पश्चिम ने बताया कि इन 41 आरोपितों की जमानत निरस्त कराने के लिए दस्तावेज जिला प्रशासन के जरिए शासन को भेजे गए हैं। ताकि हाईकोर्ट में जमानत निरस्तीकरण की अपील की जा सके। 10 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट में अर्जी लगाई है। 14 अपराधियों के खिलाफ भी फाइल तैयार की जा रही है।