ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज डायट में प्रारंभ हो गया। इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण में प्रत्येक विकासखंड से चार-चार मास्टर ट्रेनर कुल 40 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमें दो बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक संकुल और दो आईसीडीएस विभाग के सुपरवाइजर शामिल हैं।
प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्रचार्य राजू राणा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्राचार्य ने कहा कि पूर्व शिक्षा नीति में प्रारंभिक बाल्यावस्था 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों में जो लर्निंग गैप रह जाता था उसे चिन्हित करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भरने का प्रयास किया गया है। 52 सप्ताह की इन गतिविधियों के आनंद को बाल वाटिका की कक्षा तक हमें ले जाना है ताकि इसका असली आनंद बच्चे उठा सके और खेल-खेल में सीख सकें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग और आईसीडीएस के समन्वय से यह कार्यक्रम प्री प्राइमरी हेतु लागू किया जा रहा है दोनों विभागों के समन्वय से बच्चों के निपुण भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने और आंगनबाड़ी से निकलने के बाद विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उपप्राचार्य रामसिंह जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव सीमैट से प्रशिक्षण प्राप्त चार राज्य स्तरीय संदर्भदाता एसआरजी अनंत त्रिवेदी डायट मेंटर मोहम्मद इमरान अजय कुमार तिवारी सैयद फरहान एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.