551 दिन बाद कोरोना मुक्त हुआ वाराणसी, 21 मार्च 2020 से अब तक मिल चुके 82386 पाजिटिव
मंडलीय हास्पिटल की लैब से रविवार को मिले 3538 सैंपलों के परिणाम में किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं रही। वहीं होम आइसोलेशन में उपचाराधीन जिले के एममात्र कोरोना मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।
वाराणसी अमन यात्रा । मंडलीय हास्पिटल की लैब से रविवार को मिले 3538 सैंपलों के परिणाम में किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं रही। वहीं होम आइसोलेशन में उपचाराधीन जिले के एममात्र कोरोना मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। इसी के साथ कोरोना संक्रमण का 551 दिन दंश झेलने के बाद बनारस अब पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त हो गया।
ज्ञात हो कि जनपद में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 मार्च 2020 को आया था। इसके बाद मरीजों की संख्या के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती रही। जुलाई से अक्टूबर तक यह पीक पर था। इस दौरान 07 अगस्त 2020 को एक दिन में सर्वाधिक 312 मरीज मिले थे। 10 मार्च 2021 तक जनपद में 22041 पाजिटिव केस आए थे, जिनमें से 21614 ठीक भी हुए और 377 की मौत हुई। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 50 थी। वहीं इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हुई। 28 मार्च 2021 को दूसरी लहर में पहली मौत दर्ज हुई। वहीं इसके बाद से लगातार न सिर्फ मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, बल्कि मृत्यु का ग्राफ भी तेजी से भागने लगा। इस बीच 15 अप्रैल 2021 को 2484 पाजिटिव मिले, जो एक दिन में सर्वाधिक केस मिलने का अब तक का आंकड़ा है। पहला मरीज मिलने से लेकर अब तक कुल 82396 पाजिटिव केस मिले। इनमें ये 81623 स्वस्थ हुए, जिनमें होम आइसोलेशन के 75320 एवं हास्पिटल से ठीक होकर निकलने वालो में 6303 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 773 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है।
आज कोरोना वैक्सीनेशन का मेगा अभियान, 193 केंद्रों पर लगेगा टीका
जनपद में सोमवार, चार सितंबर को 193 केंद्रों पर मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर रविवार रात आठ बजे से ही स्लाट खोले गए थे। देर रात तक लोग इस पर स्लाट बुक करते रहे। अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि स्लाट बुक कराने वाले सुबह 10 बजे से निर्धारित केंद्रों पर टीका लगवा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के 111, शहरी क्षेत्र के 80, एक-एक महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र बने हैं। वहीं राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चौकाघाट, एसवीएम हास्पिटल भेलूपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में केवल द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा। शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले नागरिकों का टीकाकरण होगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर आनस्पाट (वाक इन) नागरिकों का भी टीकाकरण होगा।