कानपुर

सारी बुराइयों की जड़ होती शराब, नुकसान बताएगी ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल

कानपुर के सनिगंवा रोड पर आयोजित कार्यक्रम में काउंसिल के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई। कहा शराब पीने के बाद लोग हत्या घरेलू झगड़े और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

कानपुर,अमन यात्रा । आल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल शराब से होने वाले नुकसान को बताने तथा लोगों को शराबी बनने से बचाने के लिए मुहिम चलायेगी। काउंसिल ने देश में शराब पर पाबंदी लगाने की मांग की है। काउंसिल का मानना है कि शराब सारी खराबियों की जड़ है और घरेलू झगड़ों से लेकर बड़े अपराधों में शराब ही वजह बनती है। शराब पर पाबंदी लगेगी तो समाज में सुधार होगा।

आल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना हाशिम अशरफी ने सनिगंवा रोड पर आयोजित जश्न ए शाहे जीलान कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि शराब पीने वालों और नशा करने वालों का बहिष्कार करें। शराब बुराइयों की जड़ है, नशे की हालत में इंसान होश में नहीं रहता है। घरेलू झगड़े, दुष्कर्म, दुर्घटनाएं, हत्याएं आदि वारदातों के पीछे शराब ही वजह होती है।

शराब पीने के बाद इंसान घटनाओं को अंजाम देता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिये की शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगाए। इससे अपराध कम होंगे और समाजिक ताना बाना बेहतर बनेगा। शराब व दूसरे नशे से दूर रहने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। कार्यक्रम में कारी मोहम्मद अहमद अशरफी, हाफिज मोहम्मद अरशद, हाफिज मोहम्मद नियाज, हाफिज हशमतुल्लाह आदि रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button