आल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना हाशिम अशरफी ने सनिगंवा रोड पर आयोजित जश्न ए शाहे जीलान कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि शराब पीने वालों और नशा करने वालों का बहिष्कार करें। शराब बुराइयों की जड़ है, नशे की हालत में इंसान होश में नहीं रहता है। घरेलू झगड़े, दुष्कर्म, दुर्घटनाएं, हत्याएं आदि वारदातों के पीछे शराब ही वजह होती है।

शराब पीने के बाद इंसान घटनाओं को अंजाम देता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिये की शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगाए। इससे अपराध कम होंगे और समाजिक ताना बाना बेहतर बनेगा। शराब व दूसरे नशे से दूर रहने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। कार्यक्रम में कारी मोहम्मद अहमद अशरफी, हाफिज मोहम्मद अरशद, हाफिज मोहम्मद नियाज, हाफिज हशमतुल्लाह आदि रहे।