69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों की कार्यमुक्ति रोकी गयी, देखें आदेश
यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों के तबादले पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को लगा जबरदस्त झटका, स्थानांतरण पर अग्रिम आदेश तक के लिए लगी रोक
प्रयागराज / कानपुर देहात। यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों के तबादले पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
यूपी में सहायक शिक्षक भर्ती के 69000 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के तबादले पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के लिए आदेश जारी कर दिया है। यह निर्णय भर्ती में आरक्षण को लेकर कोर्ट में चल रहे मामले को देखते हुए लिया गया है। प्रदेश में शिक्षकों का जिलों में तबादला किया जा रहा है।
इस आदेश के बाद सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में चयनित हुए शिक्षक व शिक्षिकाओं के तबादले नहीं किए जा सकेंगे। यह रोक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी। सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 69000 भर्ती के शिक्षकों को कार्यमुक्त ना करने के निर्देश दिए गए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.